सरधना को सोडियम हाईपोक्लोराइट ब्लीचिंग से किया जा रहा है सैनिटाइज 

 


अहमद हुसैन


 सरधना में चिह्नित हॉटस्पॉट को नगर पालिका कर्मचारियों द्धारा सैनिटाइज किया गया है। पानी में सोडियम हाईपोक्लोराइट ब्लीचिंग का इस्तेमाल किया जाता है। हॉटस्पॉट क्षेत्रों में तीन से चार बार छिड़काव किया जायेगा । यह जानकारी अधिशासी अधिकारी अमिता वरुण ने दी। उन्होंने बताया कि हमारी का सफाई कर्मी दिन रात मेहनत कर सरधना को इस बीमारी से बचाने का प्रयास कर रहे हैं।
बतादें की सरधना के मोहल्ला कस्साबान में दो दिन पूर्व फल विक्रेता कोरोना पोजेटिव पाया गया था। जिसक चलते सरधना को हॉटस्पाट घोषित किया गया था। इसके बाद मोहल्ला कस्साबान के अलावा पीरजादगान भुलारिया शेखान खाकरोबान क्षेत्र को बैरिकेटिंग कर सील किया गया है । सरधना नगर पालिका प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट इलाकों को तीन से चार बार सैनिटाइज कराया जा रहा है। जिसमें हर रोज हॉटस्पॉट क्षेत्र में हजारो लीटर पानी में सोडियम हाईपोक्लोराइट मिलाकर सैनिटाइज किया जा रहा है। इसके साथ ही पूरे नगर में छोटी व बड़ी मशीनों से सैनिटाइज का काम किया जा रहा है। नगर पालिका अध्यक्ष सबिला बेगम ने बताया के लोग के दौरान हमारा यही प्रयास चल रहा है कि हम अधिक से अधिक सुविधाएं अपने पालिका क्षेत्र की जनता को दे सकें
------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति