संदिग्ध हालत में खेत के अंदर पड़ा मिला किसान का शव


-परिजनों ने जताई हत्या की आशंका, पुलिस जांच में जुटी
मवाना-थाना क्षेत्र के गांव निलोहा निवासी एक किसान का शव मंगलवार देर रात उसके खेत में ही पड़ा मिला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं परिजनों ने किसान की हत्या की आशंका जताते हुए तहरीर दी है।
       थाना क्षेत्र के गांव निलोहा निवासी कृष्णपाल मंगलवार को अपने नौकर पप्पू के साथ खेत पर पानी चलाने के लिए गए था। देर रात पप्पू साइकिल पर घर पहुंचा और बताया कि कृष्णपाल की मृत्यु हो गई है। सूचना पर पूरा परिवार घटनास्थल की ओर दौड़ पड़ा। वहा जाकर मौके पर देखा तो कृष्णपाल का शव खेत के पास एक गड्ढे में पड़ा हुआ था और खून से लथपथ था। परिजन शव को घर ले आए और पुलिस को सूचना दे दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं बुधवार को थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार त्यागी पुलिस फोर्स के साथ गांव निलोहा पहुंचे तथा मौके पर जाकर घटनास्थल का निरीक्षण किया। वह परिजनों से पूछताछ की।  थाना प्रभारी  राजेंदर कुमार त्यागी ने बताया कि नौकर को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है तथा पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही सही जानकारी मिल पाएगी। मामला संदिग्ध है जांच के बाद ही खुलासा किया जाएगा। उधर गांव में बुधवार को कृष्णपाल की मृत्यु की सूचना मिलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। कृष्णपाल के रिश्तेदार घर पहुंचे और मामले की जानकारी ली। ग्रामीणों ने बताया कि कृष्णपाल के चार पुत्रो में दो की शादी हो चुकी है।  कृष्णपाल की लड़की ने मामले की तहरीर दी है।


 





Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार