सलाहपुर के लोगों ने पुलिस प्रशासन पर की पुष्प वर्षा


सरधना (मेरठ) लगातार 28 दिनों तक हॉटस्पॉट के कारण घरों में कैद रहे सलाहपुर गांव के लोगों ने ग्रीन जोन में आने के बाद राहत महसूस की पिछले 14 दिनों से ग्राम प्रधान पति माजिद चौहान सहित कई लोग क्वॉरंटाइन में चले आ रहे थे। जिन्हें  गांव के ग्रीन जोन में शामिल होने के बाद पुलिस-प्रशासन की ओर से राहत दी गई। इस खुशी में पूरे गांव में ग्राम प्रधान माजिद चौहान शाहनवाज आदि ने ग्रामीणों का नेतृत्व करते हुए प्रभारी निरीक्षक उपेंद्र सिंह व स्वास्थ्य विभाग की टीम का गांव में बुलाकर जोरदार स्वागत किया और पुष्प वर्षा करके उनका सम्मान बढ़ाया। ग्राम प्रधान माजिद चौहान ने बताया कि पुलिस प्रशासन ने ग्राम सलाहपुर को 28 दिनों तक सुरक्षित रखकर बैरिकेडिंग आदि करके दूसरे लोगों को संक्रमण होने से बचाया तो वहीं गांव के लोगों की सुरक्षित रखा। इसके लिए सभी लोग बधाई के पात्र हैं । इस मौके पर उन्हें पुष्प पुष्प वर्षा करते हुए गांव तक लाया गया। इस मौके पर ग्राम प्रधान माजिद चौहान ने गांव के लगभग 1000 लोगों को मास्क का वितरण भी किया।
---------


फोटो-एक पुलिस प्रशासन पर पुष्प वर्षा करते ग्राम प्रधान व अन्य


Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट