सड़क हादसे में युवा भाजपा नेता के रिश्तेदार की जान गई

True story


मुजफ्फरनगर के सुजड़ू चुंगी के पास राणा चौक पर  ट्रैक्टर ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ जाने से युवक की मौत हो गई। आरोप है कि ट्रैक्टर ट्राली का संतुलन बिगड़ जाने से  दानवीर पुत्र वेदपाल निवासी ग्राम जीवना -जीवाणी जिला बागपत गंभीर रूप से घायल हो गया। उसने मौके पर ही दम तोड़ दिया। मृतक के शव को पुलिस द्वारा कब्जे में लेकर पंचनामा की कार्रवाई उपरांत पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है। दुर्घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया एवं परिजन मुजफ्फरनगर के लिए रवाना हो गए हैं। शामली जनपद तहसील उन के गांव टोडा निवासी युवा भाजपा नेता विकास गिल ने बताया कि मृतक दानवीर उनके नजदीकी रिश्तेदार हैं जिनकी सूजडू चुंगी पर सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है जिनके मृतक शरीर को पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है।


Popular posts from this blog

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट