रोहटा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, क्षेत्र  में दहशत

रोहटा में मिला पहला कोरोना पॉजिटिव केस, क्षेत्र  में दहशत


अहमद हुसैन


सरधना, कस्बा रोहटा में कोरोना पॉजिटिव केस मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है । कोरोना पॉजिटिव केस मिलने  की खबर मिलते ही  इलाके में दहशत फैल गई है।  गांव में पहुंची पुलिस ने इलाके को बेरिकेटिंग करते हुए  सील कर दिया है । साथ ही लोगों को घर से बाहर ना निकलने की हिदायत दी है ।जानकारी के अनुसार गांव रोहटा निवासी जसवीर पिछले कई दिनों से बीमार चल रहा था जिसकी जानकारी जसवीर ने छिपाए रखी। इसका पता उस वक्त चला जब मेरठ दिल्ली रोड स्थित नवीन मंडी में उसके दोनों छोटे बेटे गौरव व नितिन सब्जी व फल लाकर रोहटा गांव में बेचने के लिए पास बनवाने के लिए गए जिस पर मंडी मैनेजमेंट कमेटी की ओर से पास बनाने के लिए गौरव व नीतिन से पिता का फ़ोटो व आईडी समेत पिता को ही आने के लिए बताया गया जिस पर जसवीर स्वयं अपना फोटो व आईडी लेकर गया था। सब्जी विक्रेताओं को मंडी में मंडी पास बनवाने के लिए मंडी द्वार पर कोरोना की जांच व थर्मल स्क्रीनिंग की जा रही हैं जिस पर जसवीर को भी इस जांच से होकर गुजरना पड़ा। कल यानी शुक्रवार को जब जसवीर की कोरोना रिपोर्ट आई। जसवीर की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने से स्वास्थ्य विभाग व रोहटा थाना पुलिस के होश उड़ गये। इसके अतिरिक्त मोहल्लेवासियों ने बताया कि
जसवीर का बड़ा लड़का शुभम घर मे नाई की दुकान करता हैं और लॉक डाउन में भी डेली 10-15 सेविंग्स व बाल कटिंग कर रहा था। रोहटा गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने से दहशत का माहौल बना हुआ है। साथ ही गांववासी अपने स्तर से अपने अपने घरों को सैनिटाइज कर गांव में कोरोना चैन तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं और प्रार्थना कर रहे हैं कि चैन लम्बी न हो। वही दूसरी और स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना पॉजिटिव पाए गए जसवीर के परिजनों में से  उसकी पत्नी गुड्डी पुत्रवधू पूनम पुत्र शुभम वह गौरव नितिन के अलावा गांव के लगभग एक दर्जन लोगों को गांव खेतवाड़ी स्थित  जनता इंटर कॉलेज मैं बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर भेजा गया है जहां से सभी की सैंपलिंग कर जांच को भेजी जाएगी  रोहटा थाना पुलिस ने शनिवार को गांव के उस क्षेत्र जहां पॉजिटिव केस मिला है को बल्लियों से सील करने के साथ क्षेत्र को चिह्नित किया और उसे सील कर दिया हैं। साथ ही ग्रामीणों को लॉक डाउन का सख्ती से पालन करने के निर्देश दिए हैं।
-----
अहमद हुसैन


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार