राजकीय कॉलिज में चोरी
अहमद हुसैन
गांव कपसाड में कॉलेज का ताला तोड़कर हजारों का सामान किया चोरी
सरधना । राजकीय इंटर कॉलेज कपसाड में स्पोर्ट रूम का ताला तोड़कर चोरों ने हजारों की कीमत का सामान चोरो कर लिया है। प्रधानाचार्य ने थाने में तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। गांव कपसाड स्थित गॉवरमेंट कॉलेज को चोरों ने निशाना बनाते हुए कमरे का ताला तोड़कर वहां से क्रिकेट बैट बॉल शटल कॉक व रैकेट आदि सामान चोरो कर लिया गया। मामले की जानकारी सुबह होने पर हुई जिसके बाद प्रधानाचार्य नवीन कुमार सिरोही ने मामले की शिकायत थाना पुलिस से की और तहरीर देकर अज्ञात चोरों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
------
अहमद हुसैन
True story