क़्वारेंटाइन सेंटर में कोतवाल ने बंटवाया छोटे बच्चों के लिए दूध।


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): स्याना पुलिस ने क़्वारेंटाइन सेंटर में रह रहे लोगो को खाने-पीने की व्यवस्था के साथ साथ नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए दूध का भी इंतजाम किया। 
    कोतवाली प्रभारी नरेन्द्र कुमार शर्मा ने आज स्याना के नवाब फार्म हाउस में क़्वारेंटाइन की गयी महिलाओं के साथ छोटे नन्हे बच्चों का भी ख्याल रखा। इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने स्वयं मौके पर जाकर नन्हे मुन्ने बच्चों के लिए दूध बंटवाया। 
     स्मरण रहे कि जब से देश में लॉकडाउन लगाया गया है उसी समय से स्याना पुलिस का अपने अंदाज में लोगों की सेवा करने का भाव देखने को मिल रहा है। पुलिस के बारे में कुछ लोग अपने दिमाग में नकरात्मक सोच पाले रहते है जबकि स्याना पुलिस समय-समय पर दिव्यांगों को, बेरोजगार हुए रिक्शा चालकों को व असहाय गरीब निर्धन लोगों को मदद पहुचाती रही है। स्याना पुलिस का यह प्रशंसनीय कदम है। क्षेत्र में पुलिस की भूरि-भूरि प्रशंसा हो रही है।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच