पुलिस ने सख्ती के साथ बैंकों पर कराया सोशल डिस्टेसिंग का पालन

 


बैंको पर जनधन खाते  के पात्र उड़ा रहे थे लॉक डाउन व सोशल डिस्टेसिंग की धज्जियाँ।
नईम चौधरी


मीरापुर। केन्द्र सरकार की जनधन खाता योजना के पात्रों की बैंकों  पर लगातार भीड़ उमड़ रही है।जो कि सोशल डिस्टेसिंग की पूरी धज्जियाँ उड़ा रही है।सोमवार को मीरापुर पुलिस ने सख्ती के साथ बैंको पर मौजूद भीड़ से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया।


कोरोना वायरस के कारण लागू किये गए लॉक डाउन में सरकार ने गरीब व मजदूर वर्ग के लोगों के जनधन खाते में पांच सौ व एक हज़ार रुपये देने की घोषणा की थी ताकि लॉक डाउन में कोई भी भूखा न रह सके।केन्द्र सरकार ने पात्रों के खाते में दूसरी किश्त डाल दी है। पात्रों के बैंक खातों में दूसरी किश्त का पैसा  आना शुरू होते ही।दिन निकलते ही बैंको के खुलने से पूर्व ही यहाँ लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ती है।मीरापुर की स्टेट बैंक शाखा व पंजाब नेशनल बैंक की  कैथोड़ा शाखा के बाहर  सवेरा से ही लम्बी लम्बी लाईन लग  जाती है।इस दौरान बैंककर्मी व पुलिस लाईन में महिलाओं व पुरुषों से सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए एक दूसरे के बीच कम से कम एक मीटर की दूरी बनाने को अपील करते नजर आते है।किन्तु अत्यधिक भीड़ होने के कारण भीड़ में शामिल लोग पहले नम्बर लगवाने के लिए एक दूसरे से धक्का-मुक्की करते हुए लॉक डाउन व सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियाँ उड़ाते साफ नजर आते है।सोमवार को मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह व कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र शर्मा भारी फोर्स के साथ स्टेट बैंक शाखा पर पहुँचे और यहाँ बेकाबू हो रही भीड़ को सोशल डिस्टेसिंग का पाठ पढ़ाया।इसके बाद भी भीड़ के नही समझने पर पुलिस ने थोड़ी सख्ती की और सख्ती के साथ लोगो से सोशल डिस्टेसिंग का पालन कराया।पुलिस की फटकार के बाद मौजूद भीड़ कुछ ही देर में स्वयं सोशल डिस्टेसिंग का पालन करती दिखाई देने लगी।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..