पुलिस ने लिया लॉकडाउन का जायजा


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): स्याना नगर में लॉक डाउन के उल्लंघन की मिल रही शिकायतों पर एसएसआई ने पैदल घूम कर मेन बाजार, बुगरासी चौराहा, झंगीरी की मंडी , गढ़ रोड का जायजा लिया। 
     एसएसआई राज बहादुर राठी ने अकेले ही नगर की गलियों में होते हुए मेन बाजारों में लॉक डाउन की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने कई दुकानदारों को अनावश्यक वस्तुओं की दुकान न खोलने की हिदायत दी। उन्होंने कहा कि प्रशासन के सख्त निर्देश हैं कि अनावश्यक वस्तुओं की दुकान न खोली जाये। सिर्फ कृषि सम्बंधित उपकरणों, पंखे, खाद्य वस्तु, मेडिकल आदि की ही दुकाने खोली जा सकती हैं। कई जगह सोशल डिस्टेंसिंग का भी उल्लंघन भी देखने को मिला तो एसएसआई ने सख्ती से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया। दुकानदारों को भी कड़ी चेतावनी देते हुए सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने व ग्राहकों से भी पालन कराने के निर्देश दिए।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..