प्रशासन ने ली राहत की साँस, 66 की रिपोर्ट नेगेटिव

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी): जनपद में अलग अलग जगहों से सैफई लैब को भेजे गए सैम्पल में से 72 सैंपल रिपोर्ट स्वास्थ्य वोभग को मिल चुकी हैं। जिनमे कोई भी पॉजिटिव नही है। 
      मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ० के इन तिवारी ने बताया कि बुधवार शाम को मिली 72 लोगों की रिपोर्ट में 6 सैंपल रिपीट के लिए लिखा गया है। जबकि 66 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव आयी है। डॉ० तिवारी ने बताया कि यह सैंपल बुगरासी, स्याना, शिकारपुर व बुलन्दशहर नगर आदि स्थानों से लिए गए थे। विदित हो क़ि अभी तक जिले में 60 संक्रमित मिले हैं। इनमे से 23 स्वस्थ हो गए है  जबकि 34 उपचाराधीन है एक की मृत्यु हो चुकी है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..