प्रमुख सचिव ने किया क़्वारेंटाइन सेंटर व फल सब्जी मंडी का निरीक्षण

 


बुलंदशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): प्रमुख सचिव (उद्यान) बी० एन० मीणा ने स्याना नवीन फल सब्जी मंडी व नवाब फार्म हाउस में बने क़्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। उन्होंने स्वास्थ्य टीम व एसडीएम से क़्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए लोगों के बारे में जानकारी हासिल की।
      प्रमुख सचिव (उद्यान) बी० एन० मीणा ने एसडीएम स्याना सुभाष सिंह में साथ नवीन फल सब्जी मंडी का निरीक्षण किया । उन्होंने मंडी में मिले लोगों को कोरोना वैश्विक महामारी के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि इस महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग व मास्क लगाकर रहना ही इससे बचने सबसे आसान उपाय है। उन्होंने मंडी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि मंडी में आने जाने वाले लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण अनिवार्य रूप से कराया जाना चाहिए तथा उनसे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन भी कराया जाए। 
     मंडी इंस्पेक्टर मेहकार सिंह को सख्त हिदायत दी है कि बिना मास्क लगाये व्यक्ति का किसी भी स्थिति में मंदी परिसर में प्रवेश न होने पाएं। प्रमुख सचिव ने सैनिटाइजर, साबुन, गलब्स व मास्क की व्यवस्थाओं को जाँचा। 
      प्रमुख सचिव (उद्यान) बी०एन०मीणा ने स्याना स्थित नवाब फार्म हाउस में बने क़्वारेंटाइन सेंटर का भी निरीक्षण किया। उन्होंने एसडीएम स्याना से क़्वारें टाइन किए गए लोगो के बारे में जाना व उनकी स्थिति के बारे में जानकारी ली। उन्होंने क़्वारेंटाइन सेंटर में खाने पीने की व्यवस्था व अन्य आवश्यकताओं का जायजा लिया। प्रमुख सचिव (उद्यान) ने क़्वारेंटीन किए गए लोगों से हालचाल जाना व व्यवस्थाओं के बारे में भी जानकारी ली। उन्होंने लोगों को समझाया कि ठीक होने के बाद भी वे सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें व अपने आपको और अपनों को स्वस्थ रखें। उन्होंने क़्वारेंटाइन सेंटर में सैनिटाइजर, मास्क, गलब्स व साबुन आदि की उपलब्धता की जाँच की तथा सम्बंधित अधिकारियों को व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाने के निर्देश दिए।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत