PPE किट पहनकर सफाई कर्मचारी करेंगे कार्य,पालिका अध्यक्ष ने किया किटो का वितरण..

अनिल शर्मा
मवाना।महामारी कोविड 19 कोरोना वायरस को देखते हुए नगर पालिका परिषद द्वारा मंगलवार को सफाई कर्मचारियों को  पी0पी0ई किट प्रदान की गई। जिसे पहन कर सफाई कर्मचारी अपना कार्य करेंगे।


         कोरोना वायरस को लेकर जहां एक और पुलिस प्रशासन बचाव के लिए तरह तरह के कार्य करने में जुटा हुआ है। वहीं नगरपालिका अध्यक्ष मोहम्मद अयूब कालिया ने पालिका कर्मचारियों के साथ अधिकारियों के साथ बैठकर वार्ता की तथा सफाई कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुए उनके लिए अलग से व्यवस्था करने का निर्णय लिया गया। मंगलवार को निर्णय लेने के बाद पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अयूब कालिया ने   अधिशासी अधिकारी सुनील कुमार के साथ सभी सफाई कर्मचारियों को बुलाकर कोरोना वायरस के लिए विस्तार से जानकारी दी तथा उससे बचाव के उपाय बताए वही कोरोना वायरस से बचने के लिए कर्मचारियों को पीपी किट का वितरण किया गया तथा सफाई के दौरान उसके का प्रयोग करने के लिए सलाह भी दी गई इस मौके पर सभासद मोहम्मद वाजिद, टेकचंद, सफाई निरीक्षक योगेश कुमार, कार्यालय अधीक्षक मनोज कुमार, राकेश आदि मौजूद रहे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार