पाकिस्तानी गोलीबारी में उत्तराखंड के दो जवान शहीद


देहरादून।जम्मू कश्मीर के उड़ी सेक्टर में पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में पिथौरागढ़ जिले के दो जवान शहीद हो गए। इस हमले में दो जवान घायल हुए हैं।
जिनमें एक पिथौरागढ़ का, जबकि एक बागेश्वर जिले का है। इस घटना की सूचना से शहीदों के घर में कोहराम मचा है। दो जवानों की शहादत से पूरे जिले में शोक की लहर छाई है। मिली जानकारी के अनुसार कुमांऊ रेजीमेंट में तैनात गंगोलीहाट के नाली गांव निवासी नायक शंकर सिंह और मुनस्यारी के नापड़ गांव निवासी गोकर्ण सिंह शहीद हो गए हैं। शहीद गोकर्ण सिंह का परिवार वर्तमान में बरेली में रहता है। पिथौरागढ़ निवासी नायक प्रदीप कुमार और बागेश्वर जिला निवासी नारायण सिंह इस हमले में घायल हो गए हैं।
. जानकारी के अनुसार शहीद हुए दोनों जवान कुमाऊं रेजिमेंट में तैनात थे। इस घटना के बाद से शहीदों के परिवार में कोहराम मचा हुआ है। वहीं शहीद हुआ 30 वर्षीय जवान शंकर सिंह महरा गंगोलीहाट तहसील के नाली गांव का रहने वाला है। जबकि, दूसरे शहीद का नाम गोकर्ण सिंह चुफाल है, जो मुनस्यारी तहसील के नापड गांव का रहने वाला है।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह