न्याय ना मिला तो आंदोलन करना मजबूरी: सुभाष चावरिया

 


अहमद हुसैन
 
सरधना।लावड़ में महिला सफाई कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार करने वाले सभासद पति के खिलाफ कार्रवाई न होने पर सफाई मजदूर कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने दी सफाई कार्य ठप्प करने की चेतावनी। 
अखिल भारतीय सफाई मजदूर कांग्रेस के जिला अध्यक्ष सुभाष चावरिया ने अपर जिलाधिकारी प्रशासन मेरठ से फोन पर वार्ता कर लावण में सफाई कर्मचारी महिला के साथ हुए दुर व्यवहार के प्रकरण से अवगत कराया। जिलाध्यक्ष सुभाष चावरिया ने बताया कि नगर पंचायत लावण में कार्यरत सफाई कर्मी महिला श्रीमती मनतो पत्नी स्वर्गीय मुन्नीलाल के साथ लावण नगर पंचायत वार्ड की सभासद श्रीमती अफसाना के पति द्वारा 29 अप्रैल 2020 को सफाई का कार्य करते हुए छेड़छाड़ गाली-गलौज कर जाति सूचक शब्दों से अपमानित किया गया था। जिससे सफाई कर्मी महिला तभी से मानसिक तनाव में है। उन्होंने बताया कि सफाई कर्मचारी संगठन को कोरोना महामारी व पवित्र रमजान को देखते हुए सफाई व्यवस्था ठप नहीं करना चाहते लेकिन यह समाज की महिला की इज्जत से जुड़ा हुआ मामला है अगर महिला को न्याय नहीं मिला और दोषी जेल नही गया तो आंदोलन करना मजबूरी होगी। सुभाष चावरिया ने लावड़ चौकी इंचार्ज सोमनाथ की शिकायत भी अपर जिलाधिकारी प्रशासन से की। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने संगठन के जिला अध्यक्ष सुभाष चावरिया को बताया कि सभासद पति के खिलाफ मुकदमा दर्ज हो चुका है और शीघ्र ही गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा।
-------
अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..