नमाज में कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए दुआ की मुस्लिम समाज के लोगों ने

 


कोरोना से बचाव के लिए घरों में ही पढ़ी गई रमजान माह के दूसरे जुमे की नमाज।
नईम चौधरी


मीरापुर। रमजान माह के दूसरेजुम्मे की नमाज मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों में ही अता की।इस दौरान अकीक़त मंदो ने कोरोना महामारी से बचाव के लिए दुआ की।
कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन लागू है।सरकार ने मन्दिर-मस्जिद सभी मे लोगों के प्रवेश पर रोक लगाई है।रमजान के पवित्र माह चल रहा है।जिसके चलते पुलिस प्रशासन ने कोरोना से बचाव के लिए मुस्लिम समाज के लोगों से रमजान के दौरान अपने घरों में ही नमाज अता करने की अपील की थी।जिसके चलते शुक्रवार को मीरापुर में रमजान माह के दूसरे जुम्मे की नमाज मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने परिवार के साथ घरों में ही पढ़ी।इस दौरान मुस्लिम समाज के लोगों ने अपने घरों में परिवार के साथ नमाज अता करते हुए मुल्क व कौम की एकता की दुआ की साथ ही विश्व मे फैली कोरोना महामारी से मुक्ति व बचाव के लिए अल्लाह की इबादत करते हुए अकीक़त मंदो ने दुआ की।वही दूसरी तरफ जुम्मे की नमाज मस्जिद में न पढ़ी जाए इसे लेकर पुलिस भी पूरे दिन सतर्क रही।तथा मीरापुर पुलिस लगातार मस्जिदों पर गश्त करती रही।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

डॉ. आर एस चौहान और डॉ. शेख इब्राहिम वाकिफ को हकीम अजमल खान अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार