नासिक से लौटा युवक पॉजिटिव मिला

 


बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): अहमदगढ़ थानांतर्गत गाँव खेलिया में महाराष्ट्र से लौटा युवक पॉजिटिव पाया गया। ग्राम प्रधान की मदद से युवक को क़्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया। 
     मंगलवार की रात्रि को आयी रिपोर्ट में महाराष्ट्र के नासिक से लौटे युवक को कोरोना पॉजिटिव पाया गया। उक्त युवक जब गांव लौटा तो वह सीधा अपने घर पहुँच गया। उसने अगले दिन गाँव में ही एक नाई से बाल कटवा लिए। जब ग्राम प्रधान व अन्य ग्रामीणों को इसकी जानकारी मिली तो गाँव में हड़कंप मच गया। आनन फानन में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने गाँव पहुच कर उसे क़्वारें टीन के लिए भेज दिया। पॉजिटिव पाये गये युवक के 6 लोगों को भी क़्वारेंटाइन कर दिया गया। यहाँ यह भी बताते चलें कि जिस नाई से पॉजिटिव युवक ने बाल कटवाये थे उसी नाई ने गाँव के ही लगभग 30 अन्य लोगों के बाल काटे थे। 
     एसडीएम वेदप्रिय आर्य ने बताया कि पॉजिटिव मरीज के जो भी संपर्क में आएं होंगे उन्हें क़्वारेंटीन करके उनके सैंपल टेस्टिंग के लिए भेजे जाएंगे।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार