मुज़फ्फरनगर में गन्ना केंद्र पर छापा, चीनी मिल अधिकारियों सहित कई नामजद

मुजफ्फरनगर। चरथावल क्षेत्र के ग्राम न्यामू स्थित गन्ना क्रय केन्द्र पर टीम ने औचक निरीक्षण किया तो यहां घटतौली पकडी गई। यहां मानक बांट से तौल की गई तो वह भी कम आई। तौल लिपिक प्रशांत व चीनी मिल अधिकारी संजय त्यागी ने जांच रिपोर्ट पर हस्ताक्षर करने से मना करते हुए भीड़ को इस बात के लिए उकसाया कि निरीक्षण प्रपत्र फाड दिया जाये। यह क्रय केन्द्र त्रिवेणी इंजीनियरिंग शुगर यूनिट देवबंद द्वारा संचालित था। प्रदेश के गन्ना एवं चीनी आयुक्त संजय आर भूसरेड्डी   ने बताया कि गन्ना क्रय केन्द्र न्यामू पंचम पर पाई गई घटतौली के बाद किसानों के साथ धोखाधड़ी की पुष्टि हुई। ऐसे में चीनी मिल देवबन्द के अध्यासी डीएम मिश्र, जोनल इंचार्ज संजय त्यागी व तौल लिपिक प्रशांत पुण्डीर के खिलाफ संगीन धाराओं में मुकदमा दर्ज करा दिया गया है। साथ ही चीनी मिल पर कड़ी कार्यवाही की जा रही है।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति