मुनाफाखोरी के लिए ठेकों से  पेटियां की जमकर खरीदारी


 -व्यापारी भी कर रहे हैं शराब का स्टॉक
 फलावदा:
 लॉक डाउन में कोरोना संक्रमण को निमंत्रण देते हुए नगर के कुछ मुनाफाखोर ठेकों से शराब की पेटियां खरीद कर स्टॉक कर रहे हैं।घोर लापरवाही देखकर ठेकों से संक्रमण के खतरे की आशंका हो रही है।
 लाक डाउन में शराब की बिक्री से पाबंदी हटते ही सुरा प्रेमी ठेकों पर टूट रहे हैं।शराब की खरीद-फरोख्त के दौरान सोशल डिस्टेंस तथा सैनिटाइजर का भी ख्याल नहीं किया जा रहा है।ठेके पर शराब की खरीदारी का आलम यह है कि ग्राहक बोतल के बजाय पेटियां खरीद कर ले जा रहे हैं। पिछले दिनों ठेके बंद होने के कारण परेशान हुए सुरा प्रेमियों से मुनाफा कमाने के लालच में नगर के कुछ लोग पेटियां खरीद कर अपने घरों में स्टॉक लगा रहे हैं। उनका मानना है कि पान बीड़ी सिगरेट तंबाकू की तरह शराब की बिक्री से भी खासी मुनाफाखोरी हो सकती है। मुनाफाखोरी के लिए नगर में शराब खरीदने की होड़ सी मची हुई है।अर्थव्यवस्था की खातिर पुलिस भी इस खरीद-फरोख्त से नजर फेरे हुए हैं। 


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति