मोहल्ला कल्याण सिंह में पालिकाध्यक्ष ने बांटा राशन


मवाना! नगर पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अयूब कालिया ने सोमवार को गरीब बस्तियों में जाकर 150 से अधिक गरीबों को  बेसहारे परिवार को सोशल डिस्टेंस रखते हुए खाद सामग्री वितरण की पालिका अध्यक्ष मोहम्मद अयूब कालिया ने बताया कि सोमवार को वह अपने नगर पालिका टीम के साथ  मोहल्ला कल्याण सिंह में पहुंचे जहां 150 से अधिक गरीब असहाय परिवारों को सोशल डिस्टेंस रखते हुए खाद सामग्री वितरित की गई जिसमें उनके द्वारा 6 किलो आटा 1 किलो चीनी 1 किलो दाल एक पैकेट नमक 1 लीटर तेल 5 किलो बासमती चावल 4 किलो सब्जी वितरित की गई  मोहल्ले के लोगों ने चेयरमैन को धन्यवाद दिया।  सभी लोग बड़े खुश हुए इस मौके पर मोहम्मद अधिकारियों ने लोगों को बताया कि हमें  lockdown उनका लगातार पालन करना है पुलिस प्रशासन का सहयोग करना है तथा सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखना है I


Popular posts from this blog

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

हाईटेंशन लाइन से टकराई DJ कांवड़ .. 5 कांवड़ियों की जान गई.. 20 से ज्यादा लोग अस्पताल में एडमिट

कहानी खतौली उपचुनाव की......