मीरापुर पहुँचे मेरठ के अस्पताल के वार्ड बॉय को पुलिस ने होम क्वारनटाइन किया


मेरठ के अस्पताल में गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट आई थी पॉजिटिव
युवक के गांव पहुचने से घबराए ग्रामीणों ने दबी आवाज से युवक को बीआईटी स्थित क्वारनटाइन सेन्टर में रखने की गुहार लगाई।
नईम चौधरी
मीरापुर।मेरठ के अस्पताल में गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय के मीरापुर पहुँचने पर पुलिस ने उसे 14 दिन के लिए होम क्वारनटाइन कर दिया।
मीरापुर के ग्राम मुकल्लमपुरा निवासी युवक रुस्तम पुत्र भोपाल(28) मेरठ के एच डी एस ग्लोबल अस्पताल में वार्ड बॉय की नोकरी करता है।पुलिस के अनुसार तीन दिन पूर्व इस अस्पताल में भर्ती एक गर्भवती महिला की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी जिसके बाद पूरे अस्पताल को सेनेटाइज किया गया था और ज्यादातर स्टाफ को क्वारनटाइन किया गया है।रविवार को इस अस्पताल में कार्यरत वार्ड बॉय रुस्तम अपने गांव मुकल्लमपुरा पहुँचा।उसके यहाँ पहुँचने की सूचना पर मीरापुर पुलिस उसके घर पहुँची और युवक रुस्तम की थर्मल स्कैनिंग कराई और बाद में उसे 14 दिन के लिए होम क्वारनटाइन करते हुए उसके घर पर होम क्वारनटाइन का नोटिस चस्पा कर दिया।वही युवक के गांव पहुचने पर ग्रामीणों में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ गयी।जिसके बाद घबराए कुछ ग्रामीणों  ने दबी आवाज से युवक रुस्तम को बीआईटी स्थित क्वारनटाइन सेन्टर में रखें जाने की गुहार लगाई है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार