मवाना सीएससी कर्मचारियों व चिकित्सकों की हुई कोरोना जांच

अनिल कुमार शर्मा..
मवाना। मवाना सीएससी प्रभारी डॉ सतीश भास्कर ने बुधवार को। अस्पताल की महिला चिकित्सक कर्मचारी व अन्य विभाग के। 11 कर्मचारियों। के सैंपल लेकर कोरोना जांच के लिए मेडिकल भेजे हैं। डॉक्टर सतीश भास्कर ने बताया कि अस्पताल के कर्मचारी द्वारा लगातार कार्य किया जा रहा है। ऐसे में उनकी जांच कराना भी अति आवश्यक है। जिसे देखते हुए फिलहाल 11 लोगों की जांच। मेडिकल भेजी गई है। किट आने के बाद अन्य कर्मचारियों की भी नंबर जांच कराई जाएगी।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..