महलका ग्रीन जोन में आने पर कवारंटाईनो को भेजा घर


- मवाना के एएसपीजी कालेज में किया गया था कवारंटाईन 
मवाना। महलका में तीन कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद उनके संपर्क में आए स्थानीय दस लोगों को कवारंटाईन करने के बाद  आई निगेटिव रिपोर्ट के आधार पर एएसपीजी कालेज में से चिकित्सक व थाना प्रभारी ने सभी जमातियो को रिहा कर घर भेज दिया है जबकि अन्य देशी जमातियो को भी जल्द ही रिहाई कराई जाएगी।   इस दौरान जमातियो ने घर वापसी होने पर पुलिस व चिकित्सक टीम पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।
      फलावदा के गांव महलका में तीन कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम ने आलाधिकारियो के निर्देश पर गांव की सीमा को सील करते जमातियो के संपर्क में आए स्थानीय दस लोगों को हिरासत में लेकर कवारंटाईन कर दिया था। सीएचसी प्रभारी डाक्टर सतीश भास्कर ने बताया कि कवारंटाईन जमातियो की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सुरक्षा दृष्टि से फलावदा से नगर स्थित एएसपीजी कालेज में कवारंटाईन कर दिया था। महलका ग्रीन जोन में शामिल होने के बाद स्वास्थ्य विभाग व पुलिस टीम ने शुक्रवार को कवारंटाईन फलावदा के जमातियो की रिपोर्ट सही पाए जाने के बाद घर वापसी कर दी गई । जमातियो ने कोरोना योद्धा पुलिस व चिकित्सक टीम का स्वागत कर सुरक्षित रहने की अपील की।  इस दौरान जमातियो ने चेयरमैन अय्यूब कालिया ,  चिकित्सक प्रभारी डाक्टर सतीश भास्कर व थाना प्रभारी राजेन्द्र त्यागी आदि पर फूलों की वर्षा कर स्वागत किया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार