मध्यप्रदेश से कैथोड़ा आये एक ही परिवार के आठ सदस्यों को थर्मल स्केनिंग के बाद होम क्वारनटाइन किया

 


मध्यप्रदेश से पैदल चलकर कैथोड़ा पहुँचा पूरा परिवार।


प्रधानपति ने स्वास्थ्य विभाग से थर्मल स्केनिंग कराई।


नईम चौधरी
मीरापुरः मध्यप्रदेश से पैदल चलकर मीरापुर के कैथोड़ा गाँव पहुँचे एक ही परिवार के आठ लोगो की स्वास्थ्य विभाग की टीम ने थर्मल स्केनिंग कर उनकी जाँच की।पुलिस ने सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारनटाइन कर दिया।



मीरापुर में तीन कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद भी अन्य राज्यों में रहकर कार्य करने वालों का लगातार मीरापुर क्षेत्र में आना जारी है जो कि चिन्ता का विषय है।मीरापुर थानाक्षेत्र के ग्राम कैथोड़ा  निवासी फीसु अपनी पत्नी फैमिदा व परिवार के अन्य सदस्यों नगमा,रुकसार सारिक,तौफीक,इस्तियाक व सुलेमान के साथ मध्यप्रदेश में रहकर मजदूरी का कार्य करता है।गुरुवार की सुबह उक्त सभी  कैथोड़ा पहुँचे।इनके यहाँ पहुँचने से क्षेत्र में हड़कम्प मच  गया।जिसके बाद कैथोड़ा प्रधानपति हाजी महबूब ने सभी को मीरापुर पीएचसी ले जाकर स्वास्थ्य विभाग की टीम से इनकी थर्मल स्केनिंग व अन्य जांच कराई।बाद में पुलिस ने सभी को 14 दिन के लिए होम क्वारन्टीन कर दिया।पुलिस ने सभी के घरों पर क्वारनटाइन का नोटिस चस्पा कर दिया।तथा सभी को 14 दिन तक अपने घर से बाहर नही निकलने को कहा।मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह ने बताया कि बाहर से आने वाले सभी व्यक्तियों पर नजर रखी जा रही है।सूचना मिलते ही ऐसे लोगों को क्वारनटाइन किया जा रहा है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत