लूट का इनामी बदमाश गिरफ्तार
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): सिकन्द्राबाद पुलिस ने स्वाट टीम के साथ मिलकर इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया। पुलिस और स्वाट टीम ने साथ मिलकर लूट के आरोपी 25 हजार के इनामी इरशाद को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस के अनुसार मुखबिर की सूचना पर इरशाद पुत्र अब्दुल रहीम निवासी मौ० गौरखी सिकन्द्राबाद को मुठभेड़ के बाद कब्रिस्तान गोरखी तिराहे से अवैध असलाह सहित गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के अनुसार अभियुक्त इरशाद बहुत ही शातिर लुटेरा था जो गैंग बनाकर कर लूट करता था। इरशाद को गैंगस्टर एक्ट के निरुद्ध भी किया गया था जिसमे अभियुक्त काफी समय से वांछित था जिसके पकडे जाने के लिए उस पर 25 हजार का इनाम घोषित किया गया था। अभियुक्त के खिलाफ सिकन्द्राबाद थाने में लूट सहित अन्य अपराधों के पांच मुक़दमे दर्ज है। गिरफ़्तारी के बाद अभियुक्त के पास से तमंचा और जिन्दा कारतूस बरामद किये गए है। पुलिस द्वारा मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही के लिए भेज दिया है।