लॉकडाउन में पुलिस की अहम भूमिका ,पुलिस कर रही है दिन रात मेहनत


बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लॉकडाउन में पुलिस अपनी ड्यूटी पूरी ईमानदारी के साथ कर रही है। पुलिस दिन रात इस महामारी से लड़ने के लिए लॉकडाउन को सफल बनाने में लगी है। लॉकडाउन के दौरान सड़कों पर दिन रात ड्यूटी कर रहे पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी के साथ साथ जरूरतमंद लोगों की मदद भी कर रहे हैं। कल ही स्याना पुलिस ने लॉकडाउन में बेरोजगारी की मार झेल रहे 30 रिक्शा चालकों को खाद्य सामग्री का वितरण किया था। आज विश्व के साथ-साथ भारत में भी कोरोना जैसी भयंकर आफत ने अपना कहर बरपाया हुआ है जिसके लिए केंद्र तथा राज्य सरकारों द्वारा नागरिकों को इससे बचाव और एहतियात के बारे में जागरूक किया जा रहा है।  इस लॉकडाउन में सबसे अहम काम पुलिस का है जो बिल्डिंगों में नहीं बल्कि सड़कों पर गलियों में और चौराहों पर रहकर अपनी ड्यूटी को अंजाम दे रही है। पुलिस का हर संभव प्रयास यह है कि वह अपने देश के नागरिकों की हिफाजत करें। 
       कोतवाली प्रभारी नरेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस द्वारा लॉकडाउन को सफल बनाने के हरसंभव प्रयास किये जा रहे हैं। नगर के सभी चौराहों, मोहल्लों/गलियों में गश्त कराई जा रही है तथा लाऊडहेलर से लोगों को कोरोना संक्रमण के बारे में जागरूक किया जा रहा है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वालो को भी अपने घरों में चेतावनी दी जा रही है। ज्ञात रहे कि कुछ दिन पूर्व ही पुलिस द्वारा लॉक डाउन का उल्लंघन करने वालों को चिन्हित कर उनके घरों पर नोटिस चस्पा किये गए थे तथा कुछ लोगों के विरूद्ध कानूनी कार्यवाही भी की गयी थी। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि सभी पुलिसकर्मी अपनी ड्यूटी पूरी निष्ठा व ईमानदारी के साथ कर रहे हैं।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति