लॉकडाउन का उल्लंघन व सूचना छुपाने के आरोप में मुक़दमे दर्ज
बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान) : लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 10 युवकों के विरुद्ध मुकदमे दर्ज किये है। स्याना पुलिस ने ऐसे 10 युवकों के खिलाफ कार्यवाही की है जो लॉक डाउन की स्थिति में बाजारों, गली-मोहल्लों में घूम रहे थे । ऐसे 10 लोगों को चिन्हित कर उनके खिलाफ ipc की धारा 188, 269, 270, धारा 3 व 4 आपदा प्रबंधन अधिनियम की धारा 51 व 53 के तहत मुक़दमे दर्ज किये हैं।
इंस्पेक्टर नरेंद्र कुमार शर्मा ने स्याना वासियों से अपील की है कि कोविड 19 संक्रमण को हल्के में न लें और इस वैश्विक महामारी की गंभीरता को देखते हुए घर पर ही रहें।
स्याना पुलिस ने महामारी अधिनियम, आपदा प्रबंधन अधिनियम तथा भारतीय दण्ड विधान की धाराओं के तहत 16 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। इंस्पेक्टर नरेन्द्र कुमार शर्मा ने बताया कि विगत 25 अप्रैल को जनपद हापुड़ के असौड़ा गांव निवासी जुहैब का हापुड़ में ब्लड सैम्पल लिया गया था । जुहैब को होम क़्वारेटाइन किए जाने के बावजूद स्याना के चौधरियान मोहल्ले में उसका आना जाना बना हुआ था। जुहैब की ब्लड रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उसके संपर्क में आने वाले चौधरियान मोहल्ले के युवकों पर उसके आने जाने की सूचना छुपाने के आरोप में मसरूर, सलाउद्दीन, मोहसिन, आकिब, मतलूब, सावेज, बिलाल, मोहसीन, फरहान, सैफ उर्फ़ शाहरुख, आफाक, समीम, सबदर, आदि लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फ़िलहाल इन लोगों को क़्वारेंटाइन सेंटर भेज दिया गया है।