लॉक डाउन में आवश्यक वस्तुओं की ही दुकाने खुलेंगी : बी०एल०मीणा
बुलन्दशहर/जहांगीराबाद (शब्बीर अहमद सैफी): शासन द्वारा नियुक्त किए गये नोडल अधिकारी बी० एल० मीणा क़स्बा जहांगीराबाद में लॉकडाउन की स्थिति व कम्युनिटी किचन, क़्वारेंटाइन सेंटर का जायजा लेने पहुंचे।
नोडल अधिकारी बी० एल० मीणा जनपद के क़स्बा जहांगीराबाद पहुंचे । जहांगीराबाद कुछ दिन पहले हॉटस्पॉट रेड जोन में था लेकिन पिछले दिनों कोई कोरोना मरीज न मिलने पर अब ऑरेंज जोन की श्रेणी में आ गया है। नोडल अधिकारी अन्य प्रशासनिक अधिकारियों के साथ कस्बे में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लेने निकल पड़े। उन्होंने कस्बे में केवल और केवल आवश्यक वस्तुओं दुकाने ही खुलने पर संतोष जाहिर किया। साथ ही उन्होंने कहा कि अनावश्यक वस्तुओं की दुकानें पूर्व की तरह लॉकडाउन की स्थिति में ही रहेंगी।
उन्होंने कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में संचालित कम्युनिटी किचन में खाने पीने व साफ सफाई की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। किचन की साफ सफाई व्यवस्था को देखने के बाद उनका काफिला नगर में बने क़्वारेंटाइन सेंटर में पहुँच गया। जहाँ उन्होंने रहने सहने व खाने पीने की व्यवस्थाओं के बारे में अधिकारियों से जाना। उन्होंने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग व सैनिटाइजर कराने का पूरा ख्याल रखा जाए। स्मरण रहे कि पिछले दिनों जहांगीराबाद में कोरोना पॉजिटिव केस मिले थे। तब डीएम साहब ने कस्बे को रेड जोन की श्रेणी में रखा था। अब यहाँ पर पिछले कई दिनों से कोई मरीज नही मिला है ।