लॉक डाउन के पालन के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च।मीरापुर पुलिस ने गली गली घूमकर लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की

लॉक डाउन के पालन के लिए पुलिस ने निकाला फ्लैग मार्च


नईम चौधरी


मीरापुर। लॉक डाउन का पालन कराने के लिए पुलिस ने कस्बे व ग्रामीण क्षेत्रों में फ्लैग मार्च निकालते हुए लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।साथ ही लॉक डाउन का उलंघन करने वालों पर कड़ी कार्यवाही की चेतावनी भी दी।
     कोरोना के चलते पूरे देश मे लॉक डाउन लागू है।किन्तु इसके बावजूद कुछ लोग कोरोना की गंभीरता को नही समझ रहे है।और लगातार अपने घरों से बिना कारण बाहर घूमते रहते है।सोमवार को मीरापुर इंस्पेक्टर एच  एन सिंह,कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र यादव ने भारी पुलिस फोर्स के साथ ऐसे लोगों को सबक सिखाने के उद्देश्य से व लॉक डाउन का पालन कराने के लिए कस्बे व ग्रामीण क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया।इस दौरान पुलिस ने लाउडस्पीकर के माध्यम से अनाउंसमेंट करते हुए लोगों से लॉक डाउन का पालन करने की अपील की।साथ ही लॉक डाउन का उलंघन करने वालो को कड़ी चेतावनी दी।इस दौरान मीरापुर इंस्पेक्टर ने लोगों से मार्मिक अपील करते हुए कहा कि अपने और अपने परिवार के साथ साथ देश की सुरक्षा भी आपकी जिम्मेदारी है।जिसके चलते कोरोना महामारी के विरुद्ध आप सब घर मे रहकर देश का साथ दे।पुलिस के फ्लैग मार्च के दौरान सोमवार को लॉक डाउन का उलंघन करने वाले सडको से गायब नजर आए।मीरापुर इंस्पेक्टर ने बताया कि अब लॉक डाउन का उलंघन करने वालो को किसी भी कीमत पर नही बख्शा जाएगा।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार