लॉक डाउन 3 लागू होते ही पुलिस हुई सक्रिय भारी फोर्स के साथ फ्लैग मार्च निकाला। रेड जॉन श्रेणी में रखे जाने के बाद मीरापुर पुलिस ने हॉट स्पॉट की गलियों के साथ पूरे क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकाला।

 


नईम चौधरी


मीरापुर।. लॉक डाउन 3 लागू  होने की घोषणा तथा जनपद के रेड जॉन की श्रेणी में आने के बाद  मीरापुर पुलिस एक्टिव मोड़ पर दिखाई दी।मीरापुर इंस्पेक्टर ने भारी फोर्स के   हॉट स्पॉट एरिया तथा पूरे थानाक्षेत्र में फ्लैगमार्च निकाला।इस दौरान पुलिस ने अनाउंसमेंट करके लोगों से घरों में ही रहने की अपील की।


देश मे कोरोना वायरस के चलते लॉक डाउन 3 लागू होने की घोषणा हो चुकी है।साथ ही जनपद को रेड जॉन की श्रेणी में रखा गया हैं। रेड जॉन की श्रेणी में  आने के बाद शनिवार को मीरापुर पुलिस एक्टिव मोड़ पर आ गयी।मीरापुर इंस्पेक्टर एच एन सिंह ने एसएसआई कर्मबीर सिंह,कस्बा इंचार्ज जितेन्द्र शर्मा को साथ लेकर भारी पुलिस फोर्स के साथ पूरे थानाक्षेत्र में फ्लैगमार्च निकाला।पुलिसफोर्स ने सर्वप्रथम कस्बे के हॉट स्पॉट एरिया की गली में फ्लैगमार्च किया इसके बाद पूरे कस्बे में फ्लैगमार्च किया।इस दौरान पुलिस ने अनाउंसमेंट करके लोगों से अपने घरों में ही रहने की अपील की साथ ही कड़े शब्दों में चेतावनी दी कि यदि कोई  व्यक्ति लॉक डाउन का उलंघन करते पाया गया तो उसके विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी।शनिवार को पुलिस लगातार पूरे दिन पैदल व गाड़ियों से क्षेत्र में गश्त करती रही।इस दौरान पुलिस की गाड़ियों के सायरन गूंजते रहे।पुलिस की गाड़ियों के सायरन की आवाज से लोगों में पुलिस का भय दिखाई दिया।जिसके चलते शनिवार को मीरापुर में लॉक डाउन का असर दिखाई दिया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार