कोरोनामुक्त होने की कगार पर बुगरासी

 


बुलन्दशहर/बुगरासी (शब्बीर अहमद सैफी/यतेंद्र त्यागी): कस्बे में कोरोना वायरस संक्रमण की बीमारी से लोगों को राहत मिलने लगी है। हॉटस्पॉट बन चुके बुगरासी को आने वाले समय में कुछ रियायते दी जा सकती है। कस्बे में बीते एक महीने से जारी हॉटस्पॉट में अब लोगों को कुछ रियायत मिलने की उम्मीद है। कुल 16 कोरोना मरीज़ों में से 15 मरीज़ अब तक ठीक हो चुके हैं। जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। 
     एक महिला के संक्रमित होने के बाद कस्बे से एक के बाद एक 15 दिन में कस्बे से 16 कोरोना संक्रमित लोग निकले। उस वक़्त ज़िले में सर्वाधिक मरीज़ कस्बे में मिलने पर प्रशासन ने इसे टॉप हाईरिस्क हॉटस्पॉट घोषित कर सील कर दिया। घरों में क़ैद लोग आवश्यक वस्तुओं की परेशानी से जूझने के साथ खतरनाक कोरोना से भी दहशत में आ गये। उसके बाद लोगों ने सख्ती से लॉकडाउन का पालन कर न सिर्फ कोरोना की चैन को तोड़ा बल्कि मात्र 7 दिन के भीतर 16 में 15 मरीजों को स्वस्थ होने पर अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। मात्र एक मरीज़ के और ठीक होने पर कस्बा कोरोना मुक्त हो जाएगा। जिससे कस्बेवासियों को भी जल्दी ही कुछ राहत मिलने की उम्मीद है।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..