किसान मसीहा की पुण्यतिथि शुक्रवार को

https://www.facebook.com/True-स्टोरी-1841395719517118


युक्ता मित्तल


सिसौली। किसान मसीहा स्वo चौधरी महेंद्र सिंह टिकैत की नौवीं पुण्य तिथि कल शुक्रवार  को किसान भवन सिसौली में कोरोना योद्धा सम्मान के साथ श्रृद्धांपूर्वक मनायी जायेगी। बाबा टिकैत की पुण्यतिथि प्रदेश के प्रत्येक जनपद एवं  ब्लाक मुख्यालय पर भी मनायी जाएगी। किसान भवन स्थित किसान मसीहा की समाधि न्याय भूमि पर सुबह 9:00 बजे यज्ञ हवन होगा और उसके बाद महात्मा टिकैत को श्रद्धांजलि स्वरुप एक सूक्ष्म विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा, जिसमें सभी कोरोना योद्धा डॉक्टर ,स्वास्थ्य कर्मी ,पत्रकार एवं सफाई कर्मचारियों को कोरोना योद्धा सम्मान देते हुए  डिस्टेंस के साथ बैठे किसान भारतीय पृष्ठभूमि में कोविड-19  जैसे कठिन समय में बाबा टिकैत के विचारों की प्रासंगिकता विषय पर चर्चा करेंगे ।
भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष चौधरी दरियाव सिंह ने किसान भाइयों से अनुरोध किया है कि वे अपने घरों पर ही हवन करा कर बाबा टिकैत को श्रद्धांजलि दें ।साथ ही  जिला एवं ब्लॉक मुख्यालयों,एवं ग्राम सभाओं  पर 5-5 किसान हवन यज्ञ करा कर बाबा टिकैत के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर अपने अपने क्षेत्र के स्वास्थ्य कर्मियों, पत्रकार बंधुओं एवं सफाई कर्मचारियों का कोरोना योद्धा के रूप में उनका सम्मान करें।
चौधरी दरियाव सिंह ने कहा कि कोविड-19 जैसे कठिन विपदा के समय भारत के किसान, मजदूर अपने राष्ट्र भारत के साथ हिमालय पर्वत की तरह खड़े हैं। लेकिन केंद्र व प्रदेश की सरकार किसानों की ओर नहीं देख रही है ,और न ही  केंद्र सरकार ने और न ही उत्तर प्रदेश  सरकार ने किसानों के लिए को विशेष पैकेज जारी किया है। और न ही किसानों के कर्जा माफी आदि की कोई घोषणा ही की है, जिससे किसानों को कोई राहत पहुंचाई जा सके। बेमौसम बारिश ने किसानों का बहुत नुकसान किया है , केंद्र एवं प्रदेश की सरकारोको चाहिए कि वे आपसी सूझबूझ के साथ देश के किसानों के लिए  किसान पैकेज सिर्फ जारी करें ,जिससे किसान भाइयों को राहत मिल सके।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति