करोना स्पाट 17 मई के बाद खुलने की संभावना 


- एसडीएम व सीओ ने बैंक प्रतिनिधियों व व्यापारी के साथ बैठक
मवाना। मेरठ में कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद हो रही मोत से पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने थाना प्रभारी से लेकर चोकी इन्चार्ज को सख्ती बरतने के निर्देश दिये गये हैं। शुक्रवार को पुलिस प्रशासन के अधिकारियों ने बैंक व व्यापारियों के साथ बैठक की ओर अग्रिम आदेश तक ही कोई छूट नहीं देने के निर्देश जारी किया गया है।  
मवाना में दिल्ली निजामुद्दीन मरकज से पहुंचे जमाती साथियों में शामिल दस लोगों में कोरोना पोजिटिव मिलने के मवाना नगर हाट स्पाट श्रेणी में शामिल होने के बाद सभी को आने जाने पर पूणतः पाबंदी लगा दी थी। लाकडाउन को चालीस दिन बीतने के साथ मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलने का सिलसिला जारी है। गुरूवार को आलाधिकारियो के साथ हुई जनप्रतिनिधियों की बैठक में सख्ती बरतने के  निर्देश जारी होने पर शुक्रवार को इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी ने पुलिस टीम को लेकर नगर क्षेत्र में लाकडाउन का पालन नहीं करने वालों की खूब खबर ली। इस दौरान हाट स्पाट इलाके में मोजूद बैंक के बाहर लगी कतार को देखते हुए इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी का पारा चढ़ गया ओर बैंक अधिकारियों को तत्काल प्रभाव से बैंक को बंद करवा दिया, जबकि अन्य लोगों को घर भेज दिया। एसडीएम, सीओ उमेश नाथ मिश्रा ने बैंक प्रतिनिधियों की बैठक लेते हुए मवाना नगर में सुरक्षा दृष्टि से चल रहे हाट स्पाट के नियम का पालन करने की अपील की।  इस दौरान बैंक प्रतिनिधियों ने पुलिस को बैंक खुलने के आदेश दिए लेकिन पुलिस ने निर्देश के अनुरूप ही कार्य करने को कहा। इस दौरान नगरपालिका चेयरमैन अय्यूब कालिया भी व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए व्यापारियों के साथ पहुंचे और बाजार को खोलने के लिए एक रणनीति तैयार की। फिलहाल 17 मई के बाद ही बाजार को खोलने की अनुमति दी जा सकती है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार