ककरौली क्षेत्र से लापता दलित युवक का शव भुम्मा गंग नहर पुल के समीप बहता मिला


हत्या कर शव नहर में फैंके जाने की आशंका।पांच दिन से लापता था दलित युवक।
नईम चौधरी


मीरापुर।  पांच दिन पूर्व ककरौली क्षेत्र से लापता हुए दलित युवक का शव देर शाम मीरापुर थानाक्षेत्र में भुम्मा नहर पुल के समीप नहर में बहता मिला।पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।युवक की हत्या की आशंका जताई जा रही है।
 ककरौली थानाक्षेत्र के ग्राम कमहेड़ा निवासी दलित समुन्दर का पुत्र विनीत(19)पांच दिन पूर्व 1 मई को घर से जंगल जाने के लिए निकला था तथा रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गया था।जिसके बाद से विनीत का कोई सुराग नही लग पाया था।परिजनों ने ककरौली थाने पर उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई थी।जिसके बाद से पुलिस लापता विनीत की तलाश में जुटी थी किन्तु उसका कोई सुराग नही लग सका था सोमवार की देर शाम करीब 8 बजे मीरापुर पुलिस को एक युवक का शव गंग नहर में बहते होने की सूचना मिली सूचना पर मीरापुर पुलिस मौके पर पहुँची और भुम्मा गंग नहर पुल के समीप से नहर में बहते हुए शव को बाहर निकाला तो उसकी पहचान ककरौली क्षेत्र से लापता दलित युवक विनीत के रूप में हुई।मृतक युवक के शरीर पर चोट के निशान थे।जिससे उसकी हत्या किया जाना प्रतीत हो रहा था।मीरापुर पुलिस की सूचना पर मृतक युवक के परिजनों को साथ लेकर ककरौली पुलिस भी मौके पर पहुँच गए।और शव की शिनाख्त की।विनीत के शव को देखकर परिजनों में कोहराम मच गया।परिजनों ने शव को देखकर विनीत की हत्या किए जाने की आंशका जताई है।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।पुलिस भी हत्या के बाद शव को नहर में फैंके जाने की आशंका जता रही है।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

भोकरहेड़ी में भारी सुरक्षा के बीच निकाली गयी बालाजी शोभायात्रा, कस्बे में हुआ भव्य स्वागत

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत