कार्ड से वंचित लोगों को आखिर कब मिलेगा मुफ्त राशन
-सरकार की घोषणा हो रही है हवाई साबित
फलावदा:(अनिल)लॉक डाउन के चलते गरीबों को मुफ्त राशन मुहैया कराने की घोषणा हवाई साबित हो रही है। राशन कार्ड से वंचित लोगों को राशन उपलब्ध कराने को लेकर संशय की स्थिति बनी हुई है।पात्र लोग सरकार की इस योजना के शुरू होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
लॉक डाउन होने के कारण सरकार द्वारा धारकों को अतिरिक्त खाद्यान्न उपलब्ध कराया जा रहा।राशन की दुकानों पर प्राप्त करने वाले कार्ड धारकों की भीड़ लग रही है लेकिन राशन कार्ड से महरूम लोग बेबस बने हुए हैं।कस्बे में दर्जनों परिवार राशन कार्ड से वंचित चल रहे हैं।राशन कार्ड लेकर आने के लिए उनका सर्वे तक नहीं हो पाया है।सरकार द्वारा ऐसे परिवारों को मुफ्त में राशन मुहैया कराने की घोषणा की गई थी।इस संबंध में जिलाधिकारी द्वारा निकाय विभाग को निर्देशित भी किया जा चुका है। नगर पंचायत के पास आदेश तो पहुंच गए लेकिन अमल दरामद करने के लिए नगर पंचायत के पास धनाभाव बना हुआ है।योजना पर अमल नहीं होने के कारण सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं।आपूर्ति निरीक्षक रविंद्र कुमार ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बीडीओ तथा शहरी क्षेत्र में ईओ को राशन कार्ड से महरूम लोगों को राशन उपलब्ध कराने की जिम्मेदारी दी गई है। कार्ड धारकों को आगामी 15 तारीख से मुक्त चावल के साथ चने का वितरण भी होगा।