जिलाधिकारी ने शिकारपुर कोरोना वायरस संक्रमण के हॉटस्पॉट का दौरा कर वहां के हालातों का जायजा लिया

बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार , वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने हॉटस्पॉट क्षेत्र शिकारपुर का जायजा लिया। उन्होंने शिकारपुर क्षेत्र के हॉटस्पॉट, क़्वारेंटाइन सेंटर तथा सामुदायिक किचन का निरीक्षण किया।
      जिलाधिकारी ने शिकारपुर कोरोना वायरस संक्रमण के हॉटस्पॉट का दौरा कर वहां के हालातों का जायजा लिया। जिलाधिकारी एवं एसएसपी ने हॉटस्पॉट क्षेत्र में आवश्यक वस्तुओं की उपलब्धता व आपूर्ति की भी जानकारी ली। जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार, एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने शिकारपुर स्थित चौ० चरण सिंह छात्रावास में बने क़्वारेंटाइन सेंटर व सामुदायिक किचन का भी निरीक्षण किया। उन्होंने वहाँ पर सभी उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी ली और सम्बंधित को आवश्यक निर्देश दिए। 
       जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बुलन्दशहर के हॉटस्पॉट किशोरीबाग का भी दौरा किया। जिलाधिकारी ने वहां पर सभी का स्वास्थ्य परीक्षण कराया और सैनिटाइजर व मास्क का वितरण भी कराया। कोरोना संक्रमित डॉक्टर में संपर्क में आने वालों को चिन्हित कर कार्यवाही सुनिश्चित करायी जा रही है। जिलाधिकारी ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है।


Popular posts from this blog

शिक्षक सम्मान समारोह में पुष्पेंद्र चौधरी सहित 8 शिक्षकों को किया गया सम्मानित

अंजुमन तरक़्क़ी ए तालीम सादात बाहरा में अमजद अली को अध्यक्ष व मोहम्मद अफरोज को सचिव चुना गया

मुस्लिम त्यागी फोरम करेगी प्रतिभा सम्मान समारोह