जिलाधिकारी ने की अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

 


बुलंदशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर हॉटस्पॉट क्षेत्रों में लॉकडाउन की स्थिति का जायजा लिया। कोरोना वायरस के संक्रमण के चलते जनपद में कई क्षेत्रों को हॉटस्पॉट घोषित किया गया है जबकि कई क्षेत्रों को संक्रमित मरीज मिलने के बाद सील कर गया है। ऐसे क्षेत्रों में लॉकडाउन का पालन, आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व उपलब्धता के जिलाधिकारी द्वारा निर्देश दिए गए थे।
      जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार ने ऐसे क्षेत्रो के लिए बनाये गए नोडल अधिकारियों व अन्य वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने ऐसे हॉटस्पॉट और सील किए गए क्षेत्रो के हालातों की जानकारी ली।  जिलाधिकारी ने सील किए गए क्षेत्रों में आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति व उपलब्धता के लिए सम्बंधित को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए।


Popular posts from this blog

गूगल फार्म व डायरी अपलोड के फरमान से शिक्षक संगठन नाराज़, कल जिलाधिकारी कार्यालय का होगा घेराव

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच