इंस्पेक्टर ने तोड़ी कोरोना की चैन

मवाना।(अनिल शर्मा )लाकडाउन में सख्ती को लेकर शासन की मिल रही गाइडलाइन के मद्देनजर मवाना इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी आलाधिकारियो के निर्देश पर कोरोना की चैन को तोड़ा ओर लगातार चल रहे लाकडाउन को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने के साथ नगर क्षेत्र में पूरी सख्ती बरतने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं।  गुरूवार को डीएम अनिल ढींगरा व एस एसपी अजय साहनी के निर्देश पर लाकडाउन का पालन सख्ती से कराया ओर लाउडस्पीकर के माध्यम से नगर की जनता को बाहर नहीं निकलने की अपील भी की। लाकडाउन की स्थिति को परखने के लिए पहुंचे एडीएम ई रामचंद्र सिंह व एसपी देहात अविनाश पांडेय ने नगर क्षेत्र में भ्रमण किया तो इस्पेक्टर के प्रयास को सफल करार देकर उनकी पीठ थपथपाई।  इतना ही नहीं थाने पहुंचे आलाधिकारियो ने परिसर में बनाए गए कंट्रोल रूम से नगर हुए लाकडाउन कर्फ्यू का असर पूर्ण देख कर इस्पेक्टर मवाना को शाबासी दी।
     मेरठ में कोरोना संक्रमित मरीजों का आकडा लगातार बढ़ने पर पुलिस प्रशासन अलर्ट मोड़ पर है लेकिन इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी ने ऐसा कर दिखाया जोकि काबिलियत तारिफ है।  मवाना मे एक साथ दस कोरोना पोजिटिव मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया और आनन-फानन पुलिस ने आलाधिकारियो के निर्देश पर नगर को सील करवा दिया था। धीरे-धीरे स्थिति को काबू में करने के लिए इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी ने स्वास्थ्य विभाग की टीम को साथ लेकर कोरोना की चैन तोडने में कामयाबी हासिल कर ली। सरकार के निर्देश पर चल रहे लाकडाउन का पालन भी सख्ती से कराया ओर रोजमर्रा की जिंदगी को ध्यान में रखते हुए लोगों को राशन भी बांटा।  इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी ने कोरोना की चैन को तोड़ नगर को ग्रीन जोन में शामिल कराने में अहम भूमिका निभाई लेकिन लोगों के स्वास्थ्य को देखते हुए तनिक छूट नहीं दी जिसका नजारा गुरूवार को भी देखने को मिला।  आलाधिकारियो के निर्देश पर सुबह से ही इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी अपनी टीम के साथ सड़क पर निकले ओर सख्ती से लाकडाउन का पालन नहीं करने वालों पर अपना चाबुक चलाया ओर कार्रवाई की चेतावनी दी।  इसी के चलते लाकडाउन की स्थिति को परखनेके लिए पहुंचे एडीएम ई रामचंद्र सिंह व एसपी देहात अविनाश पांडेय ने नगर क्षेत्र में भ्रमण किया ओर सड़क पर पुलिस की तैनाती को भी चैक किया। सबकुछ ठीक मिलने पर एडीएम ई रामचंद्र सिंह व एसपी देहात अविनाश पांडेय ने इस्पेक्टर राजेन्द्र त्यागी को शाबाशी दी ओर पीठ थपथपाई।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति