घर जाने की मांग को लेकर मजदूरों ने किया प्रदर्शन

 


सूचना पर आई पुलिस ने मजदूरों को समझाकर नहर की पटरी के रास्ते रवाना किया।


नईम चौधरी


मीरापुर।  लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्यों से पैदल व साइकिल पर सवार होकर अपने घरों को जा रहे मजदूरों को बीआईटी पुलिस द्वारा वापिस भेजने पर मजदूरों ने घर जाने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया।सूचना पर पहुँची पुलिस ने मजदूरों को समझा बुझाकर कुतुबपुर गंग नहर पटरी के रास्ते रवाना कर दिया।


कोरोना वायरस के चलते देश मे लागू हुए लॉक डाउन के कारण दूसरे राज्यों में रहकर मेहनत मजदूरी करने वाले बिहार,मध्य प्रदेश व पूर्वी उत्तरप्रदेश के सैकड़ो मजदूर पैदल व साइकिल से सवार होकर अपने छोटे छोटे बच्चों व महिलाओं के साथ अपने घर को लौट रहे है।गुरुवार को ऐसे सैकड़ो मजदूर  मीरापुर क्षेत्र से होकर गुजरते हुए मीरापुर थाने की  बीआईटी पुलिस चौकी पर पहुँचे।यहाँ पहुँचने पर यहाँ तैनात पुलिसकर्मियों ने सभी मजदूरों को आगे रास्ता बन्द होने की बात कहकर वापिस लौटा दिया।जिसके बाद सभी मजदूर मीरापुर पहुँचे किन्तु यहाँ भी उन्हें अपने घर की ओर जाने का कोई रास्ता नही दिखाई दिया।तो मजदूरों में रोष छा गया।जिसके बाद मजदूरों ने अपने घर जाने की मांग को लेकर सड़क किनारे प्रदर्शन शुरू कर दिया।प्रदर्शन की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुँच गयी और मजदूरों को समझा-बुझाकर शान्त किया और उनकी समस्या सुनी।मजदूरों के शांत होने पर पुलिस ने उन्हें कुतुबपुर गंग नहर की पटरी के रास्ते से उनके घर की ओर रवाना कर दिया।किन्तु इसके बाद भी मीरापुर कस्बे में पूरे दिन बाहर से आने वाले मजदूरों का जमावड़ा लगा रहा।मजदूरों की भीड़ को देखकर मीरापुर के लोगों में कोरोना को लेकर चिंता बढ़ती दिखाई दी।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार