गांव में घुसा घायल पहाड़ा

 


अहमद हुसैन


लोक डाउन का फायदा उठाकर शिकारियों ने जंगलों में जाकर जानवरों को अपना शिकार बनाना शुरू कर दिया है। इस तरह के कई मामले संज्ञान में आए हैं ताजा मामला आज सरधना के गांव नारंगपुर के जंगल में देखने को मिला। जहां शिकारियों ने एक पहाड़ा को अपना निशाना बनाना चाहा परंतु पहाड़ा घबराकर कर दौड़ता हुआ गांव में जा घुसा। जानकारी के मुताबिक गुरुवार की सुबह नारंगपुर गांव में शिकारियों के चुंगल से फरार होकर एक पहाड़ा घायल अवस्था में गांव में जा पहुंचा तथा भागते हुए  बारहसिंघा एक नलकूप के पानी से भरे हौज में गिर गया जिसे बाद में ग्रामीणों ने सूचना देकर वन विभाग की टीम को मौके पर बुलवाया और ग्रामीणों की मदद से उसे बाहर निकलवाया गया बारहसिंघा को वन विभाग की टीम अपने साथ ले गई।
गुरुवार की सुबह नारंगपुर गांव के एक मोहल्ले में घायल अवस्था में दौड़ता हुआ एक पहाड़ा मयंक त्यागी पुत्र शिवराम के मकान में जा घुसा इसे लेकर मकान मालिक घबरा  गए और घायल अवस्था में इधर उधर भाग रहे पहाड़ा को पकड़ने की कोशिश की तो वह पास ही बने नलकूप की होदी में जा गिरा एक भोक पानी की खोज में जा गिरा काफी गहरी होदी में गिरने के कारण ग्रामीणों कोशिश करने के बावजूद भी बाहर नहीं निकाल पाए तो उन्होंने डायल 112 को सूचना दी और वन विभाग की टीम को भी फोन पर सूचना दी जिसके बाद मौके पर पहुंची वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों की मदद से कड़ी मशक्कत करके होदी में गिरे पहाड़ा को  बाहर निकाला और उसका उपचार किया प्राथमिक उपचार के बाद घायल घायल पाड़ा को आपकी टीम अपने साथ ले गई वन विभाग कर्मी राकेश अवस्थी ने बताया के घायल पहाड़ा को उपचार के बाद  सेंचुरी में छोड़ दिया जाएगा  तथा  इस तरह की प्रवृत्ति  दोबारा ना हो इसके लिए पुलिस की सहायता से  शिकारियों पर  नजर रखी जाएगी  बताते चलें  के इस तरह  गाय गांव में घुसे  पहाड़ा को  देखने के लिए  लोगों की भीड़ घटनास्थल पर जमा हो गई।


अहमद हुसैन
True story


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार