एसडीएम स्याना ने लॉकडाउन के उल्लंघन पर किया क्लीनिक सील
बुलन्दशहर/स्याना (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): लॉकडाउन का उल्लंघन करने के आरोप में एसडीएम द्वारा नगर के एक क्लीनिक को सील कर दिया गया है। एसडीएम सुभाष सिंह ने कोतवाली रोड़ पर डॉ० रज़ाउल हक के क्लीनिक को उस समय सील कर दिया गया जब क्लीनिक पर लॉकडाउन का उल्लंघन हो रहा था। क्लीनिक पर सोशल डिस्टेंसिंग, बिना मास्क लगाये कई महिला मरीज बैठी हुई थी।
एसडीएम सुभाष सिंह ने ट्रू स्टोरी को बताया कि उक्त डॉ० को माह अप्रैल में ही नोटिस जारी कर कहा गया था कि आपके द्वारा किसी भी स्तर पर लॉक डाउन का उल्लंघन नही होना चाहिए। इसके बावजूद भी उक्त क्लीनिक पर लॉक डाउन का पालन नही हो रहा था। एसडीएम स्याना ने स्वयं पहुँच कर क्लीनिक को सील कर दिया। उन्होंने बताया कि जिस समय क्लीनिक पर छापेमारी की गयी उस समय वहां पर बीमार महिला बिना मास्क लगाये और बिना सोशल डिस्टेंसिंग के बैठी हुई थी। इस तरीके से लॉकडाउन का उल्लंघन करने पर कोरोना वायरस के फैलने के पूरे आसार हैं।