दुकाने खुलवाने की मांग
मवाना। संयुक्त व्यापारी एसोसिएशन मवाना के अध्यक्ष शैवाल दुब्लिश ने रविवार को क्षेत्रीय विधायक एवं उपजिलाधिकारी मवाना को पत्र भेजकर मवाना को ग्रीन जोन में आने पर बाजार खोलने सम्बन्धी निर्देश जारी करते समय व्यापर संघ की बैठक करने की मांग की है।
पत्र में मांग की गयी है कि प्रशासन क्षेत्रीय विधायक की अध्यक्षता में मवाना नगर के सभी व्यापार मण्डलों के अध्यक्षों व महामंत्रियों को बुला कर दिनांक 04 या 05 मई को एक मीटिंग ;सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुए बुलाये, जिसने ग्रीन जोन के अन्तर्गत खुलने वाले बाजार की रूपरेखा तय हो सके।