दून में फंसे लोगों को उनके घरों तक भेजने की तैयारी

हाजी नसीम रोशन


ब्यूरो चीफ


देहरादून। लॉकडाउन के बीच राजधानी में फंसे राज्य के विभिन्न जिलों के 2178 छात्र-छात्राओं और आमजन को उनके घरों तक पहुंचाने की तैयारियां कर ली गई हैं। किस जिले के कितने छात्र-छात्राएं और आमजन देहरादून में फंसे हैं, सरकार ने इसका डाटा तैयार करवा लिया है।
  इसकी सूची परिवहन विभाग को भी मुहैया करा दी है। निगम अधिकारी अब इन लोगों को विभिन्न जिलों में पहुंचाने की तैयारियां शुरू कर दी है।
आंकड़ों पर नजर डालें तो देहरादून में लॉकडाउन के बाद से अल्मोड़ा के 75, बागेश्वर के 45, चमोली के 316, चंपावत के 19, हरिद्वार के 193, नैनीताल के 132, पिथौरागढ़ के 89, पौड़ी गढ़वाल के 403, रुद्रप्रयाग के 212, टिहरी के 369, ऊधमसिंह नगर के 87 और उत्तरकाशी के 238 लोग फंसे हुए हैं।इन सभी लोगों ने फोन करके सरकार, शासन और प्रशासन को जानकारी दी थी। अब ऐसे लोगों को उनके घर भेजने की तैयारी कर ली है। इसके लिए परिवहन निगम अधिकारियों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।
महाप्रबंधक दीपक जैन का कहना है कि निगम के स्तर से बसों को तैयार करने के साथ ही चालकों, परिचालकों को अलर्ट कर दिया है। जैसे ही आदेश मिलते हैं बसों से इन लोगों को उनके गांव तक पहुंचा दिया जाएगा


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार