दूल्हे के साथ बारात में आई दूसरी  गाड़ी का पुलिस ने चालान कर बारातियों को वापिस भेजा

 देर रात्रि मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क मे आई थी बारात।
शक होने पर पूछताछ के बाद पुलिस ने चालान कर एक कार को वापिस भेजा।


नईम चौधरी


मीरापुर। देर रात्रि दूल्हे के साथ बारात में शामिल होने आए एक अन्य कार में सवार बारातियों की कार का पुलिस ने चालान कर बारातियों को वापिस लौटा दिया।कार सवार बारातियों ने कार में मरीज होने की बात बताते हुए काफी देर तक पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया।
लॉक डाउन के बावजूद लोग लगातार सरकार के दिशा-निर्देशों का उलंघन करने में लगे हुए है।कोरोना के चलते प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जून तक सार्वजनिक समारोह पर रोक लगा रखी है जिसके चलते ज्यादातर लोगो ने अपने वैवाहिक कार्यक्रमों को भी पीछे हटा लिया है।या फिर एक कार में जाकर लोग दुल्हन को लेकर आ रहे है।किन्तु इसके बावजूद भी कुछ लोग सरकार के नियमों को मानने को तैयार नही है।ऐसा ही एक मामला मीरापुर में हुआ।मीरापुर के हॉट स्पॉट जॉन में शामिल मोहल्ला मुश्तर्क निवासी एक व्यक्ति की पुत्री का बुधवार को बढ़ाना निवासी युवक के साथ निकाह होना था।जिसके चलते केवल दूल्हे समेत चार लोगों को बारात में आना था।किन्तु बुधवार को रात्रि में करीब 12 बजे उक्त दूल्हे की गाड़ी के मीरापुर आने के कुछ समय बाद एक अन्य स्विफ्ट कार मीरापुर बारात में शामिल होने के लिए पहुँची।जैसे ही उक्त कार हॉट स्पॉट गली के सामने पहुँचे तो यहाँ तैनात पुलिसकर्मियों ने शक के आधार पर कार को रोक लिए तथा कार में सवार लोगों से वाहन पास माँगते हुए पूछताछ की तो कार में सवार लोग कार में मरीज होने की बात कहते हुए पुलिस को भ्रमित करने लगे।जिस पर पुलिस ने डॉक्टर के पर्चे मांगें तो उक्त लोग कोई जवाब नही दे सके।जिसके बाद पुलिस ने मामूली सख्ती की तो पता चला कि उक्त कार बारात में आई है जिसके बाद परमिशन नही होने के चलते पुलिस ने कार का चालान कर दिया और कार में सवार बारातियों को बिना निकाह में शामिल हुए वापिस बुढ़ाना भेज दिया।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार