डॉ. जावेद उस्मानी  को राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस ने समाज मे उनकी जन सेवा को देखते हुए उनको कारोंना योद्धा के सम्मान से नवाजा


बुढाना। कांग्रेस के किसान जन जागरण अभियान के मंडल प्रभारी  डॉ. जावेद उस्मानी  को राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस ने समाज मे उनकी जन सेवा को देखते हुए उनको कारोंना योद्धा के सम्मान से नवाजा। ये सम्मान उनको देश में लोकडाउन के चलते समाज की निस्वार्थ भाव से
सेवा करने के लिए दिया गया है । बुढाना में यह पहला मौका है जो किसी राजनीतिक व्यक्ति को समाज की सेवा के लिए सम्मानित दिया गया हो ।
इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी के जिला अध्यक्ष  हरेन्द्र   त्यागी,अनित चौधरी, वरिष्ठ कांग्रेसी अब्दुल्ला आरिफ, दिलशाद त्यागी, अनिल दात्त शर्मा मुखिया ,सलीम बुढाना जानसठ से वरिष्ठ कांग्रेसी  प्रदीप राणा, आबिद अनजान चरथावल से नवीन गर्ग, मोहसिन पुंडीर,इमरान अंसारी, सलीम अंसारी,व राजीव वर्मा, फसीह अख्तर, बुढाना के ज़ाकिर उस्मानी नसीम कुरेशी ,आमिर उस्मानी आदि गणमान्य लोगों ने फोन पर  मुबारकबाद दी।डॉ. उस्मानी ने सभी लोगो का शुक्रिया  अदा करते हुए कहा कि ये मेरी खुशकिस्मती है कि मुझे इस लायक समझा गया. में इसके लिए राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस के सभी लोगो को धन्यवाद करता हु जिन्होंने मुझे इस लायक समझा।उन्होंने कहा कि आदमी का काम ही उसकी पहचान बनाता है । मुझे गर्व है कि मुझे कांग्रेस के झंडे के नीचे काम करने का मौका मिला । और वही से मेरी पहचान बनी ।


Popular posts from this blog

मदरसों को बंद करने की रची जा रही साजिश.. जमियत ने नोटिसो को बताया साजिश

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

श्री द्रोणाचार्य पी जी कॉलेज दनकौर के इतिहास विभाग द्वारा किया गया नवाचार