दो दिन बाद भी डीलरों ने नहीं किया राशन का वितरण


मवाना फलावदा: यूपी सरकार की गरीबों के लिए राशन वितरण व्यवस्था देहात में पहले ही दिन धड़ाम होकर रह गई। इस दौरान क्षेत्र के ज्यादातर गांवों में राशन डीलरों ने मनमानी दिखाते हुए राशन का वितरण ही नहीं किया। जबकि राशन वितरण के लिए सुबह से ही करीब मजदूर डीलरों के यहां भूखे प्यासे लाइन में जाकर लग गए।लेकिन दोपहर तक गरीबों को राशन नहीं मिलने पर वे बैरंग मायूस होकर लौट गए। राशन डीलरों ने अपने नियम कायदे चलाते हुए सरकार के मंसूबों पर पानी फेर दिया। जानकारी के अनुसार बीते दिनों सोशल मीडिया में प्रिंट मीडिया के माध्यम से सरकार ने प्रचार किया था।कि एक मई यानी शुक्रवार को सुबह 6:00 बजे से रात के 9:00 बजे तक गरीब मजदूरों व राशन कार्ड पात्र उपभोक्ताओं को राशन का वितरण किया जाना है। इसे लेकर खबर पाकर सुबह 6:00 बजे से ही पहले लोग राशन वितरण के लिए डीलरों के यहां जाकर लाइनों में लग गए। राशन डीलरों द्वारा की गई मनमानी के कारण पात्रों को दोपहर तक राशन वितरण नहीं किया। और लोग भूखे प्यासे लाइनों में बैठे रहे। तो दोपहर बाद राशन डीलरों की मनमानी के चलते लोगों को मायूस होकर बिना राशन पाए ही वापस लौटना पड़ा। राशन वितरण को लेकर ज्यादातर गांव में राशन डीलरों ने अपनी व्यवस्था बनाते हुए राशन वितरण नहीं किया।इस दौरान क्षेत्र के नगला काटर, नैडू, गगसोना, बातनौर, मन्दवाडी, सनोत्ता, नगला हरेरू, आदि गांव में राशन डीलरों की मनमानी के चलते गरीबों को राशन वितरण का कार्य रोक दिया गया। इस संबंध में आपूर्ति निरीक्षक रविंद्र कुमार का कहना है कि सर्वर डाउन होने के कारण राशन डीलरों की मशीनें नहीं चल पा रही है उनकी जांच करा कर प्रतिदिन राशन वितरण कराया जाएगा।


Popular posts from this blog

गंधक व पोटाश मिलाते समय किशोर की मौत

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति