डीएम ने किया क़्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण, व्यवस्थाओं का लिया जायजा
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह ने अकबरपुर झोझा व स्याना थानांतर्गत गांव निखोब स्थित कम्युनिटी किचन एवं नवाब फार हॉउस स्याना में बने क़्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया।
वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए जिलाधिकारी रविन्द्र कुमार एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने हापुड़ की सीमा से सटे गुलावठी थानांतर्गत गांव अकबरपुर झोझा में पहुँचकर निरिक्षण किया और ग्राम प्रधान को निर्देशित करते हुए कहा है कि निकटवर्ती गांव कुराना में पॉजिटिव केस मिले है। इसलिए कुराना गाँव की तरफ से कोई भी आवागमन न होने पाए। गांव की सीमा को सील कराते हुए ग्रामीणों को मास्क वितरण किए। उन्होंने ग्रामीणों से कहा है कि अपने मोबाइल फोन में आरोग्य सेतु एप्प डाउनलोड कराएं। जिससे कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति के संपर्क में आने से पहले ही सचेत हो सकें। गांव अकबरपुर झोझा, गुलावठी, बीबीनगर एवं स्याना में ड्यूटीरत पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए पर्याप्त मात्रा में सैनिटाइजर, मास्क, पीपीई किट, साबुन, गलब्स, फेस कवर दिए।
जिलाधिकारी व एसएसपी ने स्याना थानांतर्गत गाँव निखोब स्थित कम्युनिटी किचन व नवाब फार्म हाउस स्थित क़्वारेंटाइन सेंटर का निरीक्षण किया। नवाब फार्म हाउस क़्वारेंटाइन सेंटर में क़्वारेंटाइन की गयी पॉजिटिव से नेगेटिव पाई गई बीबीनगर थानांतर्गत गाँव निसुर्खा निवासी गीतांजली से कुशलता व अन्य जानकारी की गयी।