डीएम-एसएसपी ने मीरापुर के हॉट-स्पॉट एरिया व सब्जी मंडी का निरीक्षण,सब्जी मंडी में गंदगी देख भड़की डीएम
हॉट-स्पॉट एरिया में तैनात पुलिसकर्मियों को दिए सेनेटाइजर व साबुन से लगातार हाथ धोने के निर्देश।
डीएम-एसएसपी को देख पुलिस व नगर पंचायत कर्मियों में मचा हड़कम्प।
नईम चौधरी
मीरापुर। कोरोना संक्रमित मिलने के बाद हॉट स्पॉट बनाये गए मीरापुर के मोहल्ला मुश्तर्क व मीरापुर की सब्जी मंडी का गुरुवार को डीएम-एसएसपी ने औचक निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान डीएम-एसएसपी को देखकर पुलिसकर्मियों व नगर पंचायत कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।इस दौरान सब्जी मंडी में गंदगी देख डीएम भड़क गई और अधीनस्थों को फटकार लगाई।
एक सप्ताह पूर्व मीरापुर की इमलियाँन मस्जिद में ठहरे जमातियों में शामिल तीन जमातियों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद प्रशासन ने मोहल्ला मुश्तर्क के इस इलाके को हॉट-स्पॉट घोषित करते हुए इसे सील कर दिया था।बुधवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे व एसएसपी अभिषेक यादव अचानक मीरापुर के इस हॉट स्पॉट एरिया का निरीक्षण करने पहुँचे।दोनो अधिकारियों को देखकर पुलिसकर्मियों व नगर पंचायत कर्मचारियों में हड़कम्प मच गया।इस दौरान दोनों अधिकारियों ने मीरापुर पुलिस को निर्देश दिए कि हॉट स्पॉट एरिया में किसी भी प्रकार की ढिलाई नही बरती जानी चाहिए।तथा लॉक डाउन का पालन पूरी सख्ती के साथ होना चाहिए।डीएम ने डयूटी पर कोताही बरतने पर कार्यवाही करने की चेतावनी दी। उन्होंने कोरोना से बचाव के लिए डयूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को लगातार हाथों को सेनेटाइज करने व साबुन से धोने के निर्देश दिए।इससे पूर्व दोनों अधिकारी मीरापुर की सब्जी मंडी पहुँचे।सब्जी मंडी में गंदगी देख जिलाधिकारी भड़क गई उन्होंने अधीनस्थों को कड़ी फटकार लगाई। जिसके बाद सब्जी मंडी में हड़कम्प मच गया।