दस और लोगों ने जीती कोरोना से जंग
बुलन्दशहर (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): जनपद में कोरोना संक्रमण का ग्राफ जैसे ऊपर गया था अब वैसे ही नीचे आने लगा है। जनपद में कोरोना को हराने जनपद में कोरोना संक्रमण को लगातार मरीज मात दे रहे हैं। शुक्रवार देर रात 10 और मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह पूरी तरह स्वस्थ्य हो गए। अब जनपद में 45 मरीज ठीक हो चुके हैं। 61 संक्रमितों में से केवल 15 मरीज ही अब उपचाराधीन हैं। जबकि एक की मौत हो चुकी है।
शुक्रवार की देर रात मेरठ लैब से 18 सैंपल की रिपोर्ट स्वास्थ्य विभाग को मिली। इसमें 4 सैंपल प्रतीरक्षारत हैं। जबकि 14 की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसमे 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह स्वस्थ्य हो गए हैं।
शुक्रवार देर रात 10 और मरीज की दूसरी रिपोर्ट निगेटिव आने पर वह पूरी तरह स्वस्थ हो गए। अब तक जनपद में 45 मरीज ठीक हो चुके हैं। 61 संक्रमितों में से केवल 15 मरीज ही अब उपचाराधीन हैं। जबकि एक की मौत हो चुकी है। शुक्रवार की देर रात मेरठ लैब से 18 सैंपल की रिपोर्ट आई। जिसमें 4 सैंपल की रिपोर्ट बाकी हैं। और 14 की रिपोर्ट निगेटिव आई। इसमे 10 कोरोना संक्रमित मरीजों की रिपोर्ट निगेटिव आई है। ठीक हुए संक्रमित मरीजों में राधानगर निवासी फार्मासिस्ट के परिवार सहित 4 लोग शामिल हैं। इसके अलावा बुगरासी, जहांगीराबाद और सिकंदराबाद के दो दो मरीज ठीक हुए हैं।
मुख्य चिकित्साधिकारी डा.केएन तिवारी ने बताया कि अब तक कुल 45 कोरोना संक्रमित मरीज स्वस्थ हो गए हैं। स्वस्थ हुए मरीजों को कोविड-19 L1 अस्पताल चिट्टा से इंस्टिट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटर शिफ्ट कर दिया गया है। जबकि बुगरासी के 14 लोगों को क़्वारेंटीन का समय पूरा होने पर घर भेज दिया गया है।