छतारी पुलिस को मिली बड़ी सफलता, तीसरा हत्यारोपी गिरफ्तार
बुलन्दशहर/छतारी (शब्बीर अहमद सैफी): थाना छतारी अंतर्गत गाँव सालाबाद में दबंगों द्वारा चोरी के आरोप में पीटे गये किशोर की हत्या में मामले में पुलिस ने तीसरे आरोपी को आज सुबह गोंदा रजवाहे के पास से गिरफ्तार किया है। जबकि छतारी पुलिस ने दो हत्यारे युवकों को किशोर की पिटाई के बाद मौत हो जाने के तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया था। स्मरण रहे कि गांव सालाबाद में 17 अप्रैल को तेरह वर्षीय प्रशांत पुत्र जगदीश को चोरी के इल्जाम में पीट पीट कर अधमरा कर दिया था। किशोर को घायल अवस्था में परिजन मेडिकल सेंटर ले गए थे। परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने एनसीआर में मुकदमा दर्ज किया था लेकिन 25 अप्रैल को किशोर ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया था। किशोर की मौत के बाद पुलिस ने एनसीआर को हत्या की धाराओं में परिवर्तित कर मुकदमा दर्ज कर लिया था।
पुलिस ने मुक़दमे में नामजद अमरजीत को पहले ही जेल भेज दिया है जबकि सचिन पुत्र महेन्द्र, बलवीर पुत्र फतह सिंह को गांव के निकट नहर के पास से गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से डंडा, बैल्ट बरामद की गयी जिन्हें किशोर के साथ मारपीट में इस्तेमाल किया गया था।
इंस्पेक्टर जितेन्द्र कुमार तिवारी ने ट्रू स्टोरी के ब्यूरो चीफ को फोन पर बताया कि आज सुबह मुखबिर की सूचना पर गोंदा रजवाहे के पास से चेतन पुत्र लाल सिंह निवासी गांव सालाबाद को गिरफ्तार कर लिया। चेतन किशोर प्रशांत पुत्र जगदीश की पिटाई करने में शामिल था। पुलिस ने 137/2020 धारा 302 ipc के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।