छतारी पुलिस का सराहनीय कदम,  गोशाला से गोवंश चुराने वाला गिरफ्तार


बुलन्दशहर/छतारी (शब्बीर अहमद सैफी/एड्वोकेट इमरान खान): थाना छतारी पुलिस ने गोशाला से एक गाय व दो सांड चुराकर वध करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। 
      इंस्पेक्टर छतारी जितेंद्र कुमार तिवारी ने ट्रू स्टोरी को बताया कि 18/19 मार्च 2020 की रात गांव सरभन्ना की गौशाला से एक युवक ने एक गाय व दो सांड वध करने लिए चोरी कर लिए। पुलिस ने वध करने के सम्बन्ध में मुकदमा सं० 60/2020 धारा 457/380 ipc व् 3/5 क गोवध अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। 
      पुलिस ने बताया कि अभियुक्त मुनफैद पुत्र आस मोहम्मद निवासी ग्राम अगोरा थाना खुर्जा देहात को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया। अभियुक्त मुनफैद पर पहले से ही कई मुक़दमे दर्ज हैं। अभियुक्त पर 5/18 धरा 307 ipc थाना जवां अलीगढ, 6/18 धारा 18/22 npps act जवां अलीगढ, धारा 380 गभाना अलीगढ़, 251/2017 धारा 307, 379, 411 ipc खुर्जा नगर, 150/2017 धारा 380 ipc थाना खुर्जा नगर, 162/2017 धारा 379 ipc खुर्जा नगर, 69/2020 धारा 457, 380 ipc व 3/5क/गोवध अधिनियम के तहत जेल भेज दिया।


Popular posts from this blog

PHC मोरना ने खतौली एवेंजर्स को 4 विकेट से रोंदा,46 बॉल पर 72 रन बनाकर अतुल रहे मैन ऑफ दा मैच

मदर्स डे पर फारूक मॉडर्न स्कूल में माताओ को गिफ्ट देकर किया गया सम्मानित, नन्हे मुन्नो ने दी मनमोहक प्रस्तुति

हादसे मे घायल बेसिक शिक्षक के इन्तेकाल से रंजोगम छाया.. सुपुर्द ए ख़ाक किये गए..